ब्रेकिंग न्यूज़
छठ घाट जाने वाले रास्ते पर मिट्टी डलवाने व फागिंग/छिड़काव के नाम पर पैसों का बंदर बाट
महाराजगंज।बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले राजमंदिर कला में छठ घाट जाने वाले रास्ते पर मिट्टी डलवाने के नाम पर,फागिंग/छिड़काव के नाम पर निकले गए पैसों का बंदर बाट करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में छठ घाट जाने वाले रास्ते पर मिट्टी डलवाने के नाम पर पैसे निकाले गए है।जब की मिट्टी डलवाने के नाम पर केवल और मात्र खाना पूर्ति किया गया है सूत्रों की माने तो 3,4 ट्रॉली मिट्टी डाला गया है।तो वही दूसरी तरह ग्राम सभा में फागिंग छिड़काव के नाम पर भी पैसा निकाला गया है।ग्राम सभा के ही रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि न तो मिट्टी पर्याप्त मात्रा में डाला गया है न ही ग्राम सभा में छिड़काव हुआ है।