नहरी विद्यालय से चोरों ने उड़ाया बर्तन, गैस सिलेंडर,पंखा,चूल्हा,अन्य समान
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ चोरों के हौसले बुलंद बुधवार की रात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नहरी में चोरों ने किचन व कमरों का ताला तोड़कर भारी संख्या में सामानों पर हाथ साफ किया। सुबह के समय स्कूल खोलने पहुंचे स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव यादव, सहायक अध्यापक बजरंगी व रसोईया गायत्री देवी आदि ने देखा कि मुख्य गेट,किचन और कमरों का ताला टूटा हुआ है। फाटक खुला देख वे सभी चौंक गए। किचन व अन्य कमरों से तमाम सामान गायब देख वे लोग मायूस हो गए। प्रधानाध्यापक संजीव यादव ने और ग्राम प्रधान इंदु ने थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ को तहरीर देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय नहरी से चोरों ने पंखा,प्लेट,गिलास,स्टील कुकर, कड़ाही,भगोना,गैस सिलेंडर,चूल्हा, कंटेनर आदि कई सामानों को चोर उठा ले गए हैं।
इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है।तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।