सिद्धार्थनगर कोतवाली लोटन की पुलिस ने 12 साल से गुमशुदा व्यक्ति को अथक प्रयास से बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द
मनोज कुमार गुप्ता (तहसील प्रभारी नौगढ़ सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर।सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में गुमशुदा की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व अरुण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली लोटन राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज दिनांक 11.12.2024 को थाना स्थानीय पर दिनांक 26.08.2012 को पंजीकृत गुमशुदगी गुमशुदा रहमत अली पुत्र सादिक अली साकिन ठोठरी थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 22 वर्ष वर्तमान उम्र 34 वर्ष को जो मानसिक रुप से अस्वस्थ थे तथा 12 वर्षो से गुमशुदा चल रहे थे को चौकी प्रभारी हरिवंशपुर उ0नि0 महेश कुमार शर्मा ,हे0का0 शैलेन्द्र यादव के अथक प्रयासों से सकुशल बरामदगी कर उनके परिजनो को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया गया है।
बरामद गुमशुदा का विवरण
रहमत अली पुत्र सादिक अली साकिन ठोठरी थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 22 वर्ष वर्तमान उम्र 34 वर्ष
गुमशुदगी का दिनांक- 26.08.2012
बरामदगी का दिनांक – 11.12.2024
बरामदगी करनें वाले पुलिस टीम का विवरण
1.SHO राजेश कुमार गुप्ता थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0नि0 महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी हरिवंशपुर थाना कोतवाली लोटन जनपद सि0नगर
3. हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर