बकरी खेत में जाने के वजय से दलित लड़की का बाल पकड़ कर,भाई एवं मां को बुरी तरह मारापीटा गया,जांच में जुटी पुलिस
महाराजगंज।बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा सहजनवा बाबू में खेत में बकरी चले जाने को लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप।
पीड़िता के अनुसार उसकी बकरी गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में चली गई और फसल का कुछ अंश खा ली जिसको लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए उसे और उसके भाई और मां के साथ मारपीट किया गया । उसने कहा
पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मेडिकल नहीं करवाया गया है । मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
मुकदमा हुआ दर्ज
महाराजगंज पुलिस के ट्विटर अकाउंट X हैंडल पर बताए गया की प्रकरण में मुकदमा दर्ज है विवेचना चल रहा है।
दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष के आरोपों के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं हो पाया है,न तो संपर्क हो पाया है।पुलिस के जांच के बाद ही दूसरे पक्ष के आरोपों के बारे में पता चल पाएगा।
सबसे बड़ा सवाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की को व्यक्ति द्वारा बाल पकड़ कर मारापीटा जा रहा है।तो ऐसे में पुलिस क्या खाना पूर्ति के लिए दूसरे पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है ? या दो पक्षों के तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुकदमा किस पक्ष के तहरीर पर या किसके ऊपर लिखा गया है।
इस संबंध/ घटना क्रम को समझने के लिए जब सीओ फरेंदा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया है।