ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने किया क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
अनिल कुमार (तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने शोहरतगढ़ राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया एवं प्राथमिकता से स्टॉक,बोरा,भुगतान,संपर्क रजिस्टर को देखा जिसमे पाए की लगभग 210मी0 टन धान खरीदी की गई है।और अब तक करीब 34 किसानों से खरीदी की गई है।जिसमे और 3 लोगो का भुगतान अभी नही हो पाया है। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है की प्रतिदिन 30 मी0 टन की खरीदारी होनी चाहिए। साथ ही डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने निरीक्षक के सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।इस दौरान डिप्टी, आरएमओ गोरख नाथ त्रिपाठी एआर कोऑपरेटिव राजेश सिंह क्रय केंद्र प्रभारी मृत्युंजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।