ब्रेकिंग न्यूज़
तस्करों का दबदबा,छः बोरी यूरिया पुलिस ने लावारिश हालत में किया बरामद,तस्कर फरार
महाराजगंज।सोनौली कोतवाली की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर से 06 बोरी भारतीय यूरिया लावारिश हालत में बरामद की है।बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 नील/ 2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम बनाम अज्ञात दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को भेज दिया है।
तो वही तस्करों में मौज है कि छोटी बरामदगी से पुलिस खुश है तस्कर भी मस्त है।सवाल यह है कि यह वही थाना क्षेत्र है जहां से पहले भी कुछ खास मार्गो से तस्करी बड़े मात्रा में होता आ रहा है।क्या वह बंद है या फिर उस पर नजर नहीं है।क्या वाकई में पुलिस छोटी बरामदगी से खुश है।सूत्रों की माने तो अभी भी तस्करों में मौज का माहौल है।फिलहाल तस्कर पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहा है।