ब्रेकिंग न्यूज़
यातायात माह नवंबर के 11वें दिवस पर दो जिलों में 1,50,500 का शमन शुल्क। चालान काटा गया
महाराजगंज/सिद्धार्थनगर। में यातायात पुलिया एवं ARTO की संयुक्त टीम ने यातायात माह के 11वे दिवस पर नगर/देहात क्षेत्र में यातायात नियम के प्रति आम जनमानस में प्रचार प्रसार कर यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 111 वाहनों का चालान कर 1,22,500 / शमन शुल्क की कार्यवाही की है।वही बात करूं सिद्धार्थनगर जिले की तो यातायात माह नवंबर 2024 के तहद यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन के तहद दिनांक 11/11/2024 को विधि विरूद्ध चल रहे कुल 14 स्कूली वाहनों का चालान किया गया है।साथ में ,28000 रुपए का शुल्क लगा है।