राष्ट्र के निर्माण में महात्मा गांधी का योगदान अहम
महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमौती में बड़े ही हरसोलश के साथ जयंती मनाएगी। सर्वप्रथम ग्राम के सम्मानित सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर महात्मा गांधी के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित किया।
ग्राम रोजगार सेवक मनोज सिद्धार्थ ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी जी द्वारा आजादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक जो सहयोग रहा कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ग्राम की वरिष्ठ नागरिक महीबुल्लाह जी ने कहा राष्ट्रपिता जी के द्वारा जो आपसी भाईचारा का पैगाम दिया गया अतुलनीय है उनके द्वारा दिए गए अहिंसा परमो धर्म: का नारा दिया आज के परिवेश में उसे अमल करने की जरूरत है।
कैशराम ने कहा कि रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे हैं योजनाओं को ग्राम वासियों को समय-समय पर बताते रहे जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रतीक व्यक्ति को मिल सके।
सफाई कर्मचारी राकेश कुमार की सभी से अपील किया कि अपने अगल-बगल जल जमाव होने दें। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें।
पंचायत सहायक सुभाष मौर्य ने कहा आप सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ऑनलाइन अब पंचायत भवन पर कराकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का ले सकते हैं।
डॉ शीष कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जी जन्मदिन स्वच्छता के रूप में हम लोगों को मनाना चाहिए जिससे अपने अगल-बगल गंदगी ना हो जिससे एक स्वच्छ ग्राम पंचायत का निर्माण हो।
अंत में सभी ने स्वच्छता के प्रति सभी ने शपथ ग्रहण किया। तथा ग्राम प्रधान के निधन उपरांत सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर ग्राम पंचायत के सदस्य हैतुल्लाह, बेचन अली, कुशलावती, भानमती, नीलम, शकीला, बुधना, प्रमिला देवी, कमलावती देवी, राकेश कुमार, मो० नासिर, शारदा देवी, राम भरोसे, उदयराज, तहरुन्निशा, रशीदा,सकीना, अर्जुन कुमार आज लोग मौजूद है।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमौती में बड़े ही हरसोलश के साथ जयंती मनाएगी। सर्वप्रथम ग्राम के सम्मानित सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर महात्मा गांधी के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित किया।
ग्राम रोजगार सेवक मनोज सिद्धार्थ ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी जी द्वारा आजादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक जो सहयोग रहा कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ग्राम की वरिष्ठ नागरिक महीबुल्लाह जी ने कहा राष्ट्रपिता जी के द्वारा जो आपसी भाईचारा का पैगाम दिया गया अतुलनीय है उनके द्वारा दिए गए अहिंसा परमो धर्म: का नारा दिया आज के परिवेश में उसे अमल करने की जरूरत है।
कैशराम ने कहा कि रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे हैं योजनाओं को ग्राम वासियों को समय-समय पर बताते रहे जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रतीक व्यक्ति को मिल सके।
अंत में ग्राम प्रधान के निधन उपरांत सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर ग्राम पंचायत के सदस्य हैतुल्लाह, बेचन अली, कुशलावती, भानमती, नीलम, शकीला, बुधना, प्रमिला देवी, कमलावती देवी, राकेश कुमार, मो० नासिर, शारदा देवी, राम भरोसे, उदयराज, तहरुन्निशा, रशीदा,सकीना, अर्जुन कुमार आज लोग मौजूद है।