पिकअप पर लदा 35 बोरा चायनीज लहसुन हुआ बरामद
महेंद्र (तहसील प्रभारी नौतनवा,महाराजगंज)
महाराजगंज।नौतनवा थाना क्षेत्र के सम्पतिहा चौकी के पास से 35 बोरी चायनीज लहसुन,गाड़ी संख्या UP56AT7180 से बरामद हुआ है।प्रेस नोट अनुसार थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा से पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने समय करीब 11:30 पर सम्पतिहा चौकी के पास से मुखबिर के सूचना पर एक नफर अभियुक्त अमजद खान पुत्र इस्त्याक अहमद सा0 वार्ड नं012 राहुल नगर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज मय एक पिकअप संख्या UP56AT7180 व 35 बोरी चायनीज लहसुन बरामद कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
बरामदगी
एक पिकअप UP56AT7180 व 35 बोरा चायनीज लहसुन
गिरफ्तार बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण 1.उ0नि0 विजय कुमार यादव चौ0प्र0 सम्पतिहा
2. का0 शैलेन्द्र मौर्य थाना नौतनवा
3.का0 दिनेश कुमार यादव
गिरफ्तार/बरामद करने वाले एसएसबी का विवरण
1. निरीक्षक/जीडी संदीप कुमार सिंह
2. एसआई/जीडी प्रवीन कुमार
3. हे0का0/जीडी राम तिलक मौर्य
4. का0/जीडी भूपेन्द्र कुमार
5. का0/जीडी गौतम गौंड
6. का0/जीडी राधेश्याम