आईटीएम में फ्रेशर पार्टी ‘परिचय’ का हुआ आयोजन
अभिषेक व आनंद मिस्टर फ्रेशर तथा वैष्णवी व सायमा मिस फ्रेशर चुने गए
महाराजगंज जिले के चेहरी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज आईटीएम में नवागत छात्र छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन सीनियर छात्रों द्वारा किया गया। फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि विख्यात शिक्षाविद डा आर पी मणि तथा विशिष्ट अतिथि जिला कौशल विकास मिशन अधिकारी अरविंद पाठक जी रहे। फ्रेशर पार्टी के संयोजक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, आनंदिता सिंह तथा जयंत मणि जी रहे। जयंत मणि तथा आनंदिता सिंह के अथक प्रयास तथा कुशल मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने अपने प्रस्तुति तथा अभिनय से समां बांध दिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा सैय्यद सलिम सईद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नवागत छात्रों का आईटीएम परिवार में स्वागत किया तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की हिदायत भी दी। फ्रेशर पार्टी में छात्र तथा छात्राओ द्वारा किए गए रैंप वॉक ने सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया तथा छात्र छात्राओं ने अपने सुरीले आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बी टेक से अभिषेक शर्मा को मिस्टर फ्रेशर तथा तथा वैष्णवी त्रिपाठी को मिस फ्रेशर चयनित किया गया एवं पवन तथा अर्चना रनर अप में रहे। इसी प्रकार डिप्लोमा से आनंद मद्धेशिया को मिस्टर फ्रेशर तथा सायमा खातून को मिस फ्रेशर चयनित किया गया एवं अमरेंद्र तथा शिवांगी रनर अप में रहे।
इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डी के सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष वी के पटेल, परीक्षा नियंत्रक अमित कौशल, इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष उपनेश तथा डिप्लोमा के प्रिंसिपल अजीत कुमार राय ने छात्रों को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया। संस्थान के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा इस तरह के कार्यक्रम हेतु अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया तथा नवागत छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त किया। इस अवसर पर
होम्योपैथिक विभाग के प्रिंसिपल डा धीरेंद्र सिंह, आयुर्वेदा के प्राचार्य डा एच एन डे, डा अब्दुल करीम, शहबाज अहमद, दिव्या पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मुमताज समद, संजय कुमार, राहुल चौधरी, विनोद जयसवाल , अवंतिका श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव, लताफत हुसैन आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।