तीस नवम्बर को विशाल धम्म चारिका पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
गोरखपुर। 29 नवम्बर को विकास खण्ड जंगल कौड़िया के ग्राम पंचायत जिन्दापुर के अखंड शक्ति इंटर कॉलेज में धम्म चारिका पदयात्रा की तैयारी को लेकर जंगल कौड़िया के विभिन्न गांव के लोगों को किया गया जागरूक 30 नवंबर को एक विशाल धम्म चारिका पदयात्रा में सारनाथ से चलकर के कुशीनगर के रास्ते 200 बौद्ध भिक्षु जनपद गोरखपुर के विभिन्न स्थानों, चौरी चौरा ,रानी डीहा, राप्ती नगर होते हुए अखंड शक्ति इंटर कॉलेज जिन्दापुर गांव में धम्म देशना व रात्रि विश्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे उपासक उपाशिकाएं शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक मोलई प्रसाद जी के द्वारा जंगल कौड़िया के जिन्दापुर ,डीहा घाट, मैनाभागर, कुशहरा, सिंहोरवा, चिऊटीजाम, मीरपुर ,दहला विभिन्न गांव के लोगों को विशाल धाम चारिका में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया जागरूकता कार्यक्रम में मोलई प्रसाद, राजकुमार ,सोमनाथ, पिंटू कुमार, विनोद कुमार ,अनिल कुमार, राजू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।