जिलाधिकारी डॉ.राजा गणपति आर ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ ,सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले बृहद गौशाला, धनगढ़िया, विकास खण्ड शोहरतगढ़ का जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 167 गौवंश थे जो क्षमता से बहुत कम था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। पीने के पानी के उपर शेड नही था शेड बनवाने का निर्देश दिए। सोलर खराब था जिसे बनवाने का निर्देश दिया गया। भूसा रजिस्टर को मांगने पर रजिस्टर केन्द्र पर नही रखा था, बताया गया कि रजिस्टर सचिव के घर पर है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर द्वारा नेपियन घास को बोने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए गौवंश हेतु तिरपाल एवं अन्य व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पशु आहार की व्यवस्था होनी चाहिए।