बहन और पत्नी से छेड़छाड़,विरोध करने पर भाइयों की बेरहमी से पिटाई,जांच करने पहुंची पुलिस का फोन छीन बंधक बनाया,18 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मनोज कुमार गुप्ता ( तहसील प्रभारी नौगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर: जिले के लोटन कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव में मंगलवार को दोपहर 2 बजे छेड़छाड़ की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस को बंधक बना लिया गया और उनका फोन छीनकर कमरे में बंद कर दिया गया इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
महाराजगंज जिले के कोल्हुई कस्बा निवासी इबरार उसकी पत्नी और बहन सिद्धार्थनगर जिले के ठोठरी बॉर्डर के पास रिलेशन में गई हुई थी।मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे वह लोग ऑटो से वापस आ रहे थे आरोप है कि धरमौली गांव निवासी कुछ मनबढ़ो ने उसकी बहन और वाइफ के साथ छेड़खानी की जब भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बाइक से पीछा किया और ऑटो को रोककर इबरार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।किसी तरह बचकर इबरार ने अपने भाई नजीर को फोनकर बुलाया।नजीर ने तत्काल इसकी सूचना हरिवंशपुर पुलिस चौकी पर दी चौकी से दो पुलिस वाले जयहिंद और रामप्रवेश छेड़छाड़ की सूचना पर धरमौली गांव में जांच करने पहुंचे तभी पुलिस के सामने ही इबरार और आरोपी युवकों के बीच फिर मारपीट शुरू हो गई बीच बचाव करने पहुंचे नजीर को दो दर्जन लोगों ने बेरहमी से पीट दिया जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गई ।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह नजीर की जान दबंगों से बचाई और उसके छोटे भाई इबरार के साथ बुरी तरह से घायल नजीर को अस्पताल भेजवा दिया।
दबंगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया
घायल नजीर की मदद जब पुलिस ने की तो ये बात दबंगों को बुरा लगी और पुलिसकर्मियों का फोन छीनकर उनको एक कमरे में बंद कर दिया।वारदात की जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तब फोर्स पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बंधक पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया।इस मामले में सिपाही जयहिंद की तहरीर पर लोटन कोतवाली में 18 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।