ब्रेकिंग न्यूज़
43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने 50 बोरी यूरिया बोलेरो मैक्स ट्रक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कोटिया ने सूचना के आधार पर पिपरा गांव के रास्ते अवैध रूप से जा रहे 50 बोरी यूरिया बोलेरो पर लदी युवक के साथ पकड़ा है।
प्रेस नोट अनुसार बोलेरो मैक्स ट्रक पर लदी 50 बोरी यूरिया व एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी तस्कर की पहचान रामधन भारती उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र अमरनाथ ग्राम चेरीगांवा,पोस्ट बोहली थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुआ है।
कार्यवाही
पकड़े गए खाद से संबंधित दस्तावेज मांगने पर दस्तावेज नहीं दिखाया गया ,बरामदगी के आधार पर 50 बोरी यूरिया व एक बोलेरो मैक्स ट्रक जब्त कर आरोपी तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया है।