LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
पीएम आवास के लिए ग्राम पंचायत नौसागर में चलाया गया जागरूकता अभियान
अनिल कुमार (तहसील प्रभारी फरेंदा,महाराजगंज)
महाराजगंज। विकासखंड धानी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नौसागर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सक्षम अधिकारी की देख रेख में क्षेत्र धानी नौसागर के गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पीएम आवास के निर्धारित मानकों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बैठक में मौजूद सक्षम अधिकारी ने बताया कि शासन के मानकों को पूरा करने वाला कोई भी ग्राम निवासी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। साथ ही आवास के लिए चयनित सूची की ब्लाक स्तरीय टीम सभी पात्रता के जांचोपरांत के बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा ।
इस दौरान सक्षम अधिकारी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह,अरुन कुमार, शत्रुधन सिंह, गौतम, कृष्णमोहन, लालमोहन प्रजापति, राजेंद्र यादव, पन्नालाल गुप्ता, सीताराम, मारूफ, कमलेश, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।