LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
लावारिस हालत में 9 बोरी यूरिया व 1 मोबाइल फोन मिला,तस्कर फरार
महेंद्र (तहसील प्रभारी नौतनवा,महाराजगंज)
महाराजगंज।नौतनवा थाना क्षेत्र के सम्पतिहा चौकी अंतर्गत ग्राम मुडिला से 9 बोरी यूरिया व तस्कर का मोबाइल फोन मिला है,वही तस्कर भागने में सफल रहा।
प्रेस नोट अनुसार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मुडिला से मुखबीर की सूचना पर 9 बोरी भारतीय यूरिया खाद व एक मोबाइल फोन मिला है वही मौका पाते ही तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बरामद/पकड़े गए यूरिया व मोबाइल फोन पर आवश्यक कार्यवाही पुलिस कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यह लोग रहे सामिल
1. उ0नि0 विजय कुमार यादव चौ0प्र0 सम्पतिहा
2. उ0नि0 मनीष कुमार
3. का0 शैलेन्द्र मौर्य थाना नौतनवा
4. का0 दिनेश कुमार यादव