ट्रक के चपेट में आने से युवक हुआ घायल,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर – शमसुद्दीन अंसारी ( कोल्हुई बाजार महाराजगंज )
महाराजगंज।कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड़ पर ट्रक की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। जिसके पैर में बुरी तरह चोट लग गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार लोटन तिराहे पर ज़ाम के अतिक्रमण से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर आज 11 बजे के करीब सिद्धार्थनगर से आ रहा ट्रक कोल्हुई के लोटन रोड़ पर जैसे ही मुड़ा पहिए के नीचे एक बाइक सवार आ गया। जिसका पैर पहिए के नीचे पड़ गया।आनन -फानन में लोगों के चिल्लाने पर ट्रक रुका घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा।घायल युवक कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलहरिया निवासी सुधीर पुत्र सुरेश गुप्ता बताया जा रहा।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि घायल युवक को इलाज हेतु भेजा गया है।ट्रक को थाने पर लाया गया है,तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।