भाई के साथ घर वापस आ रही बहन के साथ रास्ते में छींटाकशी का आरोप,विरोध करने पर भाई की पिटाई,हालत गंभीर
मनोज कुमार गुप्ता ( तहसील प्रभारी – नौगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर।लोटन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ मनचलों ने एक युवक को जमकर पीट दिया सर में चोट के कारण,युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई कस्बा निवासी इबरार ठोठरी के पास रिलेशन में गया हुआ था।अपनी बहन और वाइफ को लेकर ऑटो से वापस अपने घर आते समय आरोप है कि एक गांव के कुछ युवकों द्वारा उसके बहन और वाइफ के साथ रास्ते में छींटाकशी की गई भाई ने इसका विरोध किया और आगे बढ़ गया।मनचलों ने बाइक से पीछा कर कुछ दूरी पर ऑटो को रोककर जमकर मारा पीटा।
ये बात जब परिजनों को पता चला तो उसका बड़ा भाई नजीर भी मौके पर पहुंचा और हरिवंशपुर पुलिस चौकी पर शिकायत किया फिर दो पुलिस वाले नजीर को लेकर उस गांव में पहुंचे तभी पुलिस के सामने ही नजीर को भी मनबढ़ो ने पीट दिया और सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि दो पुलिस वालों को भी कुछ देर तक रोककर मनबढ़ द्वारा रखा गया।
घायल नजीर को एंबुलेंस की मदद से लोटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर सर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं की मदद
घायल नजीर की बहन नसीबून निशा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रास्ते में उसके साथ मनबढ़ युवकों द्वारा छेड़खानी की गई और विरोध करने पर भाई को बेरहमी से मारा पीटा गया लेकिन न जाने किस दबाव में पुलिस ने नहीं सुनी ? और न ही घायल को देखने अस्पताल पहुंची।पुलिस के अस्पताल न पहुंचने के कारण डॉक्टरों ने साफ मना कर दिया कि घायल का सिटी स्कैन नहीं हो पाएगा जब तक इसमें पुलिस नहीं लगेगी।
दूसरे पक्ष का आरोप
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि ये लोग गोलबंद होकर मारने आए थे।
इस संबंध में सीओ सदर ने बताए कि घटना की जानकारी है, दानों पक्षों के कुछ लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही कराई जाएगी।