संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकता मिला युवती का शव
सिद्धार्थनगर।गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जिगनिहवा चौराहा निवासी चिन्नी लाल निषाद पुत्री राधिका 22 वर्षीय युवती का शव सोमवार भोर में घर की रसोई में संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटकी मिली है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवती बांसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहजी स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी वह एमए प्रथम वर्ष की छात्रा भी थी परिजन के अनुसार युवती किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाकर अपनी जान दे दी सोमवार सुबह जब परिजन रसोई में आवाज दिया अंदर से आवाज ना आने पर किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर का नजर देख सबके होस उड़ गए। रसोई में छत की कुंडी से रस्सी के सहारे राधिका का शव लटक रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टय मामला आत्महत्या का लग रहा है जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।