ब्रेकिंग न्यूज़
फर्जी फोटो अपलोड कर हाजिरी लगा कर करवाया जा रहा है मनरेगा का कार्य
महाराजगंज।धानी ब्लॉक के अंतर्गत वाले वाले ग्राम सभा पुरन्दरपुर में फर्जी फोटो से फोटो अपलोड कर मनरेगा में काम करवाले का कारनामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।मनरेगा साइड अनुसार वर्क कोड 3152011018/LD/958486255824640825 Work Name : gp purandarapur pakadiha me baishno mandir se purab pachurakhi bardar tak chakabandh kary Msr No. : 2844 में जो फोटो अपलोड किया गया है वह फर्जी फोटो से फोटो अपलोड करने जैसा प्रतीक होता है।
इस संबंध में जब सचिव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उचित कार्यवाही जांच के बाद किया जाएगा
सवाल यह है कि अब तक कितनों पर कार्यवाही हो पाया है या फिर यह भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।