ब्रेकिंग न्यूज़
वन विभाग की संयुक्त टीम ने टैक्टर-ट्रॉली सहित 19 बोटा शीशम की लकड़ी को किया जब्त
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी – शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेशपुर गांव के पास ईंट भट्टे से कुछ दूरी पर खड़ी टैक्टर ट्रॉली पर लदी शीशम की लकड़ी देखी और पूछताछ शुरू किया तो संदिग्ध होने के कारण 19 बोटा लकड़ी सहित टैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया।सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सीमा चौकी कोटिया को सूचित करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है ।जिससे 19 बोटा शीशम की लड़की पकड़ी गई है।टिम ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग कार्यालय इटवा को सुपुर्द कर दिया है।