LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
विस्फोटक पदार्थ व कपड़े के साथ,दो युवक गिरफ्तार
महाराजगंज।कोतवाली सोनौली । आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत बिना लाइसेंस अवैध पटाखों की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनौली पुलिस ने कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र फरेंदी तिवारी बाजार स्थिति प्लास्टिक की दुकान के सामने से
1.आकाश कुमार केशरी पुत्र सुरेंद्र प्रसाद केशरी उम्र करीब 21 वर्ष, 2.अमित मद्धेशिया पुत्र दिलीप कुमार मद्धेशिया उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से 13 बोरी व 4 कपड़े के झोले में भिन्न भिन्न प्रकार के व भिन्न भिन्न ब्रांड के अवैध पटाखों की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए समान के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ 0स0 0172/2024 धारा 5/9(B) (1) B विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 BNS पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही सोनौली कोतवाली की पुलिस कर रही है।