नशीले पदार्थ चरस के 165 गोली के साथ दो गिरफ्तार
महाराजगंज। कोतवाली सोनौली अंतर्गत आने वाले फरेंदी बाजार से पुलिस व एसएसबी की सयुक्त टीम ने दो लोगों को 1600 ग्राम चरस के ( 165 गोली ) अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लाखों में फरेंदी बाजार से पकड़ा है।प्रेस नोट अनुसार मुलायम यादव पुत्र श्याम सहाय यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी पिपरहिया एसएमबी रोड थाना सोनौली जिला महाराजगंज व अनिल चौधरी पुत्र झिनक चौधरी उम्र करीब 21 निवासी वार्ड नं0 12 घनश्यामनगर थाना सोनौली जिला महाराजगंज को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर को सूचना पर फरेंदी बाजार थाना सोनौली से नशीले पदार्थ चरस की तस्करी करके नेपाल राष्ट से आ रहे लोगों को चरस के साथ पकड़ा गया। उनके पास से 1600 ग्राम चरस (165 गोली अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लाखों के ) साथ अपने गिरफ्त में लेते हुए,थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 0169/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए मा0 न्यायालय महाराजगंज भेज दिया गया।