LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
दुपट्टे से गला कसकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को मा0 न्यायालय भेजा
महाराजगंज।सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम शेष फरेंदा में आपसी रंजिश को लेकर एक महिला की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति के तहरीर पर 6 लोगो को अपने हिरासत में लिया था और तहरीर के आधार पर 6 लोगो के ऊपर मुकदमा संख्या 160/2024 धारा 103 (1),238,3 (5) बीएनएस के तहस मुकदमा दर्ज किया था
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप साहनी (30 वर्ष) पुत्र दुधई, सोनू साहनी (21 वर्ष) पुत्र स्व. राधेश्याम, गौतम साहनी (20 वर्ष) पुत्र राजू साहनी, मनोरमा (29 वर्ष) पत्नी संदीप, संजू (52 वर्ष) पत्नी राधेश्याम एवं राधिका (19 वर्ष) पत्नी गौतम साहनी निवासीगण ग्राम शेष फरेंदा टोला करमहिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर। अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए मा0 न्यायालय महाराजगंज रवाना कर दिया है।