LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
लावारिश हालत में मिला 1680 पीस फेयर लवली मेड इन नेपाल व 134 किलो चाइनीज लहसुन
महाराजगंज।नौतनवा थाना क्षेत्र के सम्पतिहा चौकी की पुलिस ने बैरिया बाजार मोड के पास से मुखबीर की सूचना पर चाइनीज लहसुन 134 किलो व 1680 पीस फेयर लवली मेड इन नेपाल,लावारिश हालत में बरामद की है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम लावारिश दाखिल कर कस्टम न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम में यह लोग रहे सामिल।
1. उ0नि0 विजय कुमार यादव चौ0प्र0 सम्पतिहा थाना नौतनवा
2. उ0नि0 मनीष कुमार
3. का0 दिनेश कुमार यादव