संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला युवक का शव
महाराजगंज।चौक बाजार। सोमवार सुबह दक्षिणी चौक रेंज के खोस्टा बीट के जंगल में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला। उसका आधा गला कटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, कृत पिपरा निवासी प्रद्युम्न भारती रविवार को अपने मौसा सुदर्शन के गांव चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा में बरही कार्यक्रम में अपनी मां जड़ावती देवी के साथ आया था। रात में भोजन करने के बाद घर में सो गया। सुबह जगने के बाद खोस्टा बीट के जंगल की तरफ निकल गया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी देर होने के बाद घर के लोग परेशान हो गए।
इस बीच किसी ने जंगल में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर घर के लोग पहुंचे तो उसकी शिनाख्त हुई। बताया गया कि प्रदुम्न का आधा गला कटा था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों के जरूरी बिंदुओं की जांच की जा रही है। मृतक के स्वजनों की तरफ से तहरीर अभी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी