LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

समर्थकों के साथ विधायक ने पांचवें दिन जारी रखा धरना

अनिल कुमार (तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर)

उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार के सहयोगी दल अपना दल (एस) के विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने जिले के पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के खिलाफ शनिवार को स्थिति महात्मा गांधी की मूर्ति (नगर पालिका सिद्धार्थनगर) के सामने धरना जारी रखा। मगर शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंग रहा है। जबकि एक दशक पूर्व यदि सत्ता पक्ष के किसी विधायक द्धारा धरने पर बैठने की घोषणा करते ही शासन और प्रशासन में हलचल मच जाती थी। मगर भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के विधायक की बातों पर कोई गौर तक नहीं कर रहा है। वहीं विधायक विनय वर्मा अपने के एक थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे। मगर जब पुलिस कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी तो वह कप्तान के खिलाफ भी संघर्ष पर उतर आये और धरने पर बैठ गये। प्रकरण एक दलित व्यक्ति को इंसाफ दिलाने को लेकर है।

वहीं विधायक विनय वर्मा को मुख्यमंत्री ने बताया कि मामले में कार्रवाई हो गयीं है। मगर विधायक बताते है कि मुख्यमंत्री को भी गलत सूचना देकर गुमराह किया गया। इसके बाद उनके पास धरने पर बैठने के अलावा कोई चारा ही नहीं था। इस दौरान धरने पर विधायक विनय वर्मा के साथ रामदास मौर्या, विवेक गुप्ता, आशुतोष त्रिपाठी, कौशिक मुनि तिवारी, उमाशंकर गौड़, सागर शर्मा, प्रदीप यादव, मनोज सोनी, आकाश गुप्ता, पिन्टू, राहुल त्रिपाठी, आशीष अग्रहरि, रमाशंकर शर्मा, रवि वर्मा, प्रताप कुमार, राज चौहान, राहुल जायसवाल, अभिषेक मिश्र, ज्योति, शेषमणि प्रजापति, कुलदीप चौधरी, अनिल मिश्र, दुर्गा प्रसाद, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!