LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

एनजाइना यानी कंठ शुल लक्षण समान्य लेकिन हाे सकती है ǃ जानलेवा 

हृदय मे आक्सीजन के न पहुचने के कारण होती है समस्या

आज के भाग दौड भरी जिन्दगी मे समान्य रूप से बहुत सारी समस्याओं को लोग नजर अंदाज कर देते है । इसी मे से एक समस्या एनजाइना यानी कंठ—शुल है । केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी के अन्तर्गत आने वाने हृदय रोग विभाग के चिकित्सक बताते है कि समान्य तौर पर यह हृदय रोग से जुडी समस्या है । समय से अगर इस समस्या की पहचान हो तो मरीज को गंभीर होने से बचाया जा सकता है । यह सीने मे होने वाला दर्द या दबाव है जो हृदय में रक्त के प्रवाह के कम होने से उत्पन्न होता है । समान्य तौर पर मरीज बॉहों,जबडें या पीठ के उपरी भाग में दर्द महसूस करता है। यह लक्षण बताता है कि मरीज के हृदय मे पर्याप्त प्राण वायु नही मिल रही । अगर समय पर उपचार नही हुआ तो दिल का दौरा भी पड सकता है । यह कभी भी हो सकता है लेकिन समान्य तौर पर कार्य,व्यायाम,अत्यधिक भोजन, धूम्रपान,तम्बाकू के सेवन,अधिक गर्म या सर्द तापतान,मानसिक तनाव या धटनाओं के कारण यह उत्पन्न हो सकता है । इसमे समान्य तौर पर मरीज सीने,जबडें,कंधों या गर्दन मे दर्द ,दबाव ,खिचावं या भारीपन महसुस करता है । मरीज को पसीना आना,सॉस फूलना,मिचली या उल्टी आना,पेट मे दर्द,बेइद थकान लगना,चक्कर या बेहोशी महसुस आदि लक्षण महसुस होता है । इसमे कुछ मरीजों को कोई लक्षण महसुस नही होता है । इसमे मरीज को किसी भी ल्रक्षण के महसुस हाेने पर तत्काल सबकुछ छोडकर आराम करना चाहिए । खुद किसी प्रकार से चलने,गाडी चालाने से बचना चाहिए । इससे बचाव के लिए कम वसा वाला भोजन करें और अपने हृदय को बेहतर करने के लिए व्यायाम भी कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!