LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

16 बोरी प्याज व ऑटो सहित तस्कर गिरफ्तार

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ अंतर्गत आने वाले 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा के नाका दल द्वारा 16 बोरी प्याज , 01 ऑटो सहित 01 तस्कर को गिरफ्तार किया I सूचना के अनुसार चिन्हित स्थान पर पहुँचने के पश्चात् जवानों ने देखा कि करहिया गाँव के रास्ते एक ऑटो नेपाल सीमा की ओर आ रहा है नाका दल द्वारा वाहन के समीप पहुचकर वाहन को रुकने का इशारा किया तो वो घबरा गया और घबराकर ऑटो को रोककर भागने की कोशिश करने लगा परन्तु नाका दल द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया । तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से उस सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह यह सामान (प्याज) शोहरतगढ़ बाज़ार से लेकर आ रहा है तथा इसको करहिया गाँव के रास्ते नेपाल ले जा रहा था नाका दल द्वारा ऑटो को चेक किया गया तो कुल 16 बोरी प्याज़ बरामद हुआ I उससे प्याज़ से सम्बंधित कागजात माँगा गया तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, पकडे गये व्यक्ति से तस्करी कराने वाले का नाम भी पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया I पकडे गए व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम- मुबारक अलीम, उम्र 22 पुत्र महबूब, गाँव शोहरतगढ़, थाना शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया | तत्पश्चात नाका दल द्वारा बरामद कुल 16 बोरी प्याज, 01 ऑटो को जब्त कर तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय खुनूवा को सुपुर्द कर दिया गया I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!