LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,3 की दर्दनाक मौके पर मौत
महाराजगंज।पनियरा के मुजुरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार पनियरा थाने के मुजुरी पनियरा मार्ग पर डिंगूरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए बताए की मृतक नगर पंचायत पनियरा के अब्दुल कलाम नगर के निवासी है।
जिनका नाम डब्लू पुत्र मल्लर प्रजापति उम्र लगभग 35, छोटू पुत्र रामचंद्र प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष और आकाश पुत्र जयनाथ प्रजापति उम्र लगभग 17 वर्ष है।