सशस्त्र सीमा बल के ओर से सीमा चौकी कोटिया,कार्यक्षेत्र में ओ.पी.डी. तथा मानव चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्टर – अनिल कुमार
सिद्धार्थनगर l सहायक कमांडेंट अधिकारी (चिकित्सा) डा0 कल्याणी स्वेन के नेतृत्व में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी कोटिया के कार्यक्षेत्र में अडवदी गाँव में ओ.पी.डी. तथा मानव चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गया I एस.एस.बी. द्वारा भारत- नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी कोटिया के कार्यक्षेत्र में ओ.पी.डी. तथा शिविर लगाकर निःशुल्क मानव चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया I डॉ0 कल्याणी स्वेन, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा), 43 वी वाहिन के सहयोग से सीमाई क्षेत्र के 25 पुरुष, 49 महिला और 10 बच्चों के साथ कुल -84 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया I
डॉ0 कल्याणी स्वेन, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) के द्वारा ग्रामीणों को खान- पान और साफ-सफाई के बारे में सतर्कता बरतते हुए पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया I उपरोक्त आयोजन के दौरान कैलाश दान, सहायक कमान्डेंट , सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) एच. केनेडी सिंह व अन्य कार्मिकों के साथ साथ श्रीमती यश्मिन बानो, ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इस शिविर के माध्यम से अडवदी, लोधनधारी कलन और धनधरा गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए I