LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

28 बोरी सुखी मछली बरामद

सुनील कुमार पाण्डेय 

महाराजगंज l बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाव नाले के पास चेकिंग के दौरान 28 बोरी सुखी मछली बरामद हुई है।

बताते चलें दिन में 12.45 बजे चेकिंग के दौरान एक पिकप जिसका नंबर यूपी 53टी जी 4621पे लदा 28 बोरी सुखी मछली पकड़ी गई है।और संजय कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी वीरपुर जनपद बेगुसराय जो बिहार राज्य के निवासी हैं।

गिरफ्तार किया गया है और कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक पिकप पर 28 बोरी सुखी मछली पकड़ी गई है। और कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!