सुनील कुमार गौतम
नौतनवा । भारत नेपाल की सीमा पर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के नौतनवां रेलवे स्टेशन से दूसरी बार बुधवार को मालगाड़ी में माल लोड होकर केरल के इरोड स्टेशन पर गया है। यहां हमेशा बाहर से वस्तुओं की आवक नौतनवां स्टेशन होती थी, लेकिन अब यहां से माल लोडिंग होकर जा रहा है।व्यापारियों को लाभ मिलने से दुबारा बुकिंग हुई है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां रेलवे स्टेशन से डी आयल्ड राइस ब्रान बीते बुधवार को मालगाड़ी में लोड होकर केरल के इरोड रेलवे स्टेशन पर गया है। राइस ब्रान की दूसरी खेप 42 बैगन में कुल 2602.6 टन राइस ब्रान मालगाड़ी में लोड होकर गया है। इससे रेलवे राजस्व को 85,42,542 रुपए की आय हुई है। इसके पहले भी गत माह 17 जनवरी को पहली बार में 42 बैगन में कुल 2500 टन राइस ब्रान लोड होकर गया था। 100 मजदूरों से लोडिंग कराया गया था और पहली खेप में 90 रेलवे राजस्व को लाख रुपए की अधिक आय हुई थी। नौतनवां से माल ढुलाई होने से स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार मिल रहा है। वाणिज्य अधीक्षक पुरुषोत्तम ने बताया कि 2602.6 टन राइस ब्रान लोड होकर केरल गया है जिससे 85,42,542 रुपये की आय हुई है।