फर्जी,फोटो से फोटो अपलोड कर कराया जा रहा है,मनरेगा में काम,शासन के मनसा पर फिरा पानी
महाराजगंज।बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मैनहवा में मनरेगा के द्वारा होने वाले कार्य में फोटो से फोटो अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है।
मनरेगा साइड के अनुसार Work Code : 3152006018/LD/958486255824276969 Work Name : Mainahwa ke uttarpur mw rajaram ke khet se uttarpur gaw tak Chacband par mitti work Msr No. : 12367,: 3152006018/LD/958486255824533857 Work Name : Mainahwa me indrajeet ke khet se taulan ke khet tak chackband par mitti work Msr No. : 12805 इन दोनों कार्य में जो फोटो अपलोड किया गया है वह फोटो से फोटो अपलोड करने जैसा प्रतीक होता है।फोटो में देखा जा सकता है कि वास्तविक फोटो कैसा होता है या फोटो से फोटो अपलोड किया गया फोटो कैसा होता है इसका अंतर आप खुद लगा सकते है संबंधित अधिकारियों के मिलीभगत से ऐसा आप को कुछ जगहों पर देखने को मिलेगा।
शासन के मनसा पर क्या पानी फेरा जा रहा है ?
सरकार द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा में 100 दिन की मजदूरी दी जाती और 237 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मनरेगा में कम करने वाले मजदूरों को मजदूरी दी जाती है
क्या रोजगार सेवक खेलता है बड़ा खेल ?
अपने से ऊपर के कुछ अधिकारियों के सह पर क्या खेला जाता है खेल बिना काम पर जाए लगाते है फर्जी तरीके से हाजिरी,मौके पर जा कर देखने पर कोई मिलता है अपने घर पर तो कोई बाजार करते हुए,हाजिरी लगा कर पैसा भी निकाल लिया जाता है और खाते में डाला हुआ पैसा इनके द्वारा सेट किए गए केंद्रों से महज 300-500 रुपया काम करता को दे दिया जाता है बाकी पैसा रोजगार सेवक डकार जाते है और अपने से संबंधित लोगों के ऊपर पैसों का उल्टी कर देते है।
होने वाला नुकसान
मनरेगा मजदूर के हाथ लगता है तो 300 -500 बाकी पैसा गोल मॉल कर दिया जाता है,जिससे मनरेगा मजदूर को 100 दिन मिलने वाला काम रोजगार सेवक की चालाकी से खत्म हो जाता है
विभागीय जांच होने पर क्या होगा !
अगर इनका विभागीय जांच होने लगे तो रोजगार सेवक,ग्राम सचिव,प्रधान सहित अन्य लोगों पर गाज गिर सकता है लेकिन ऐसा क्यों होगा जब पानी पीना ही तो मगरमच्छ से बैर क्यों।