कुछ छिप जाते है तो कुछ छप जाते है,ऐसे चलता रहता है तस्करी का खेल
महाराजगंज। सीमावर्ती थानों से सटे गांवों में तस्करी का खेल चलना समय समय पर देखा गया है जिसमें कभी
पिकअप तो कभी मोटर साइकिल तो कभी साइकिल से तस्कर बहुत ही आसानी से सामान,उर्वरक बॉडर उस पर पहुंचा देते है।मीडिया के खबरों के अनुसार सीमा पर खाद की तस्करी इन दिनों बढ़ गई है।जिससे सीमाई गांवों के लोगों को खाद मिलने में काफी दिक्कत होता है
कही कही तो मारपीट जैसा हालत देखने को मिलता है।रमगढ़वा,करमहवा,खोरिया बजार, पिपरा बाजार व अड्डा बजार आदि क्षेत्रों से खाद बाइकों व छोटी गाड़ियों में लोड कर सीमावर्ती गांवों खनुआ, रजिया घाट, केवटलिया, हरदी डाली, मुर्दहिया घाट व सुंडी गांवों में बने अस्थाई गोदामों में पहुंचाया जाता है। यहां से तस्कर मौका देखते ही खाद को नेपाल पार कर देते है,इन पर रोक लग पाना तो भविष्य के गोद में है। सीओ नौतनवा का कहना है कि खाद की तस्करी गंभीर मामला है। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।