हाइटेंशन,करेंट की चपेट में आने से एक की मौत,एक की हालत गंभीर
महाराजगंज।नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर- 2 बिस्मिल नगर वार्ड में रविवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे छत के ऊपर शौचालय निर्माण कार्य के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।वही राजगीर मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गए।आनन -फानन में आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार,नौतनवा कस्बा के वार्ड नंबर दो बिस्मिल नगर वार्ड में मोबिना खातून के घर के ऊपर शौचालय निर्माण कार्य हो रहा था।घर के पास ऊपर से हाइटेंशन तार गया हैं निर्माण कार्य के दौरान राजगीर मिस्त्री सूरज उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी खैराटी टोला नौडीहवा थाना नौतनवा करेंट के चपेट में आ गए।वहां मौजूद मोबिना खातून 45 वर्ष उसको बचाने गई वह भी करेंट के चपेट में आ गई वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए नौतनवा कस्बा के एक निजी अस्पताल में ले गए , जहां डॉक्टरों ने मोबिना खातून को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से झुलसे सूरज का इलाज चल रहा है सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई,लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थाइस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।