LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

आज मुख्यमंत्री करेंगे के एम सी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन

सभी तैयारियां पूरी, उच्च अधिकारी ने किया दौरा 

महाराजगंज।केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जो की राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर स्थापित किया गया है उसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, स्थानीय विधायक गणों के साथ, उच्च अधिकारी की उपस्थिति भी रहेगी। इसके निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उच्च अधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया है । आपको बता दे की एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की संकल्पना के साथ महाराजगंज जनपद के लिए केएमसी मेडिकल कॉलेज को डेढ़ सौ एमबीबीएस सीटों के लिए अधिकृत किया गया है। सत्र 2024 के लिए बच्चों की प्रवेश प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरेंगे । इसके बाद उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही कॉलेज शैक्षणिक परिसर का भ्रमण कर बच्चों और चिकित्सकों से संवाद करेंगे। उसके बाद उपस्थित जनमानस को संबोधित भी करेंगे । तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही आयोजन समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस कार्यक्रम के नियमित पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है । इस अवसर पर केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान और मार्गदर्शन रहा है । हम इसके लिए उनके आभारी रहेंगे । आज उनकी ही प्रेरणा से मेरा यह सपना पूरा हो पाया है । पहले बैच में देश के कोने कोने के छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया है । सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । उसके साथ ही जनपद को उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो सकेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!