रिपोर्टर – अनिल कुमार
सिद्धार्थनगर l विधानसभा शोहरतगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित “शक्ति वंदन अभियान” अंतर्गत आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सासंद जगदंबिका पाल एवम विशिष्ट अतिथि विधायक शोहरतगढ़ का स्नेह एवं आशीर्वाद आए हुए सभी लोगो को प्राप्त हुआ। इस दौरान सांसद के साथ सभी लोगो ने हाथ उठाकर चुनाव हेतु उनको मज़बूती प्रदान करने हेतु विधानसभा क्षेत्रवासियों से निवेदन किया तथा सभी का अभिवादन स्वीकार किया।इस दौरान उपस्थित मातृ शक्तियों से संवाद किया गया ।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पहले महिलाएं असहज व असुरक्षित महसूस करती थी, समाज मे शिक्षा व सम्मान का अधिकार नही मिल रहा था, लेकिन भाजपा सरकार में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्षों व अन्य सम्मानित जनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात् वहाँ उपस्थित वृद्धों को वितरित किये जा रहे कंबलों में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी , मंडल अध्यक्ष शिव शर्मा , रमेश मणि त्रिपाठी , एस.पी अग्रवाल अपना दल (एस), भाजपा , निषाद पार्टी के सभी उपस्थित सम्मानित जनों का हमें ढ़ेर सारा स्नेह प्राप्त हुआ।पिछले लगभग 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नारी की सुरक्षा और उनके सम्मान के प्रति समूचे देश में एक अलग वातावरण बना है।