रिपोर्टर कृष्ण मोहन शर्मा
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करुवावल में 5 माह से एक सरोज पत्नी अंगद पीड़ित महिला द्वारा माननीय न्यायलय के स्थगन आदेश
के बाऊजूद ग्राम प्रघान व ग्राम पंचायत विकास आधिकारी हल्का लेखपाल की मिली भगत से 5 माह से खूब उड़ाई जा रही है मा0 न्यायलय के आदेश की धज्जियां पीड़ित महिला ने बताया की स्थानीय पुलिस द्वारा हमे बार बार थाने पर बैठाया जा रहा है जबकि मेरा मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं l पीड़ित महिला ने मीडिया को बयान दिया की कल कोल्हुई पुलिस द्वारा मेरे पति द्वारा एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया है l
और आरोप लगाते हुए कहा की मेरे पति कल से गायब है हमे डर है विरोधियों द्वारा किसी अप्रिय घटना न कर दे l जबकि पीड़ित महिला ने बताया की हमको और मेरी बच्चियों की जमकर कई बार पिटाई भी कर चुके हैं लेकीन स्थानीय पुलिस ने आज तक मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जबकि पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी
व पुलिस अधीक्षक
को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं l इस संबन्ध में मीडिया ने ग्राम प्रघान से पक्ष जानना चाहा तो बयान देने से मुकूर गए जबकि ग्राम पंचायत सचिव ने बताया गया की माननीय न्यायलय के स्थगन आदेश का पालन किया जाएगा किसी के नम्बर मे निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा l
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की मामला माननीय न्यायलय के आदेश का पालन किया जाएगा अगर किसी के द्वारा अवहेलना की गई तो उन लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा फिर हाल काम रुका हुआ है l