179 बोतल नेपाली अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनिल कुमार (तहसील प्रभारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर:43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा एवं पुलिस के जवानों ने नेपाली अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। मिली जानकारी अनुसार एसएमबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 544 के समीप से अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे 179 बोतल नेपाली शराब के साथ आरोपी तस्कर को पकड़ा है।पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राम प्रसाद उम्र 28 वर्ष,पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मंगरहिया दूल्हा सुमाली थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर बताया है,संयुक्त टीम ने 179 बोतल नेपाली शराब व साइकिल को जब्त कर आरोपी सहित पुलिस स्टेशन मोहाना को सुपुर्द कर दी है।
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा, मदिरा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है l