बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई बैठक हुई संपन्न

महराजगंज: दिनांक 8 मार्च 2025 को बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई महाराजगंज के जिला अध्यक्ष नारद राव के अध्यक्षता में एक लान मे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर मंडल के मुख्य प्रभारी रामसूरत चौधरी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम सूरत चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में किए गए कार्यों का व्याख्यान करते हुए बहुजन समाज पार्टी के शासन कल में हुए समस्त कार्यों को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताने का कार्य किया और इन कार्यों को आम जनता में पहुंचने का निर्देश दिया। साथ ही साथ 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के जन्म दिवस मनाने को लेकर मंडल स्तर पर हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के दिशा निर्देश दिए। सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष नारद राव ने कहा कि आप सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष सहित जितने भी बसपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं आप सभी लोग आज ही से क्षेत्र में उतर जाइए और सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी के कार्यों से अवगत कराए तथा उन्हें पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराए व पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करें ।
उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन, बालमुकुंद राजभर,लाल जी पांडे, हरिप्रकाश निषाद,अशोक प्रताप निषाद,जितेंद्र प्रसाद,प्रकाश राव, डॉ राहुल कुमार ,सुभाष चंद्र,अमरनाथ, अवनीश दूबे, जयराम चौरसिया,नंदू प्रसाद,नन्दलाल,मनोज पासवान, भीमचंद,पतिराज ,डा रामानंद सहित तमाम बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।