ब्रेकिंग न्यूज़

होली के मद्देनजर सीमा पर सतर्कता बढ़ी,भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बिना दस्तावेज घुसपैठ करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, होली से पहले नेपाल सीमा पर चौकसी तेज

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी,संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस और एसएसबी की पैनी नजर

सीमा पर सतर्कता का असर, अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश नाकाम – एक गिरफ्तार

महराजगंज:महराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘वज्र’ के तहत की गई। होली के त्योहार को देखते हुए नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया गया है, जिसके चलते पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 10 मार्च 2025 को चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 501/6 ग्राम मटरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इशान अली, निवासी ग्राम दुपूरिया, थाना जिनाइकटी, राज्य मायमन सिंह, बांग्लादेश बताया। जब उससे भारत में प्रवेश के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद निचलौल थाना में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 0069/2025, धारा 14(A) विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

होली का त्योहार नजदीक होने के कारण पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं। नेपाल के रास्ते संदिग्ध व्यक्तियों की घुसपैठ रोकने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस व एसएसबी की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में एसएसबी की टीम के सहायक उपनिरीक्षक गणेश चंद दास, मुख्य आरक्षी कैलाश चंद मीणा, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी राकेश कुमार एवं आरक्षी अवनीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, पुलिस टीम से निरीक्षक हौसिला प्रसाद और कांस्टेबल मानिकचंद्र यादव ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

होली के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!