ब्रेकिंग न्यूज़

कांशीराम की जयंती मानने को लेकर बैठक बहुजन समाज पार्टी का फरेंदा विधानसभा में हुआ संपन्न

महराजगंज: फरेंदा – डीएस4,बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक, निर्माता मान्यवर कांशीराम साहब के जन्मदिवस को मानने को लेकर बहुजन समाज पार्टी विधानसभा फरेंदा इकाई की बैठक धानी ढाला पर स्थित बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी पांडे के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक प्रताप निषाद मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक प्रताप निषाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नींव साहब कांशीराम ने इस देश में दबे कुचले लोगो को ऊपर उठाने में व उन्हें उचित भागीदारी देने के लिए नींव रखी थी जिसके माध्यम से इस देश में सामाजिक,आर्थिक मुक्ति का आंदोलन खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बसपा हर गरीब,दबे कुचले व्यक्ति की पार्टी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र भारती,डॉक्टर राहुल कुमार,राजू चौरसिया, संजय राव,लाल जी पांडे,सत्यदेव भारती,देवी शंकर ओझा,संतोष सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!