ब्रेकिंग न्यूज़

सूदखोरों के जाल में फंसा युवक,मारपीट और उठवा लेने की धमकी का आरोप,तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही नहीं ?

कोल्हुई में अपने को फाइनेंस कम्पनी बताकर दुकानदारों से जमकर अवैध ब्याज वसूला जा रहा है।

महराजगंज:कोल्हुई थाना क्षेत्र के कस्बों में अपने को फाइनेंस कंपनी बताकर के साल के 80% तक की ब्याज की अवैध वसूली जमकर हो रही है।महंगे ब्याज के बोझ तले दुकानदार बर्बाद होते जा रहे हैं और जो अपने आप को इन कंपनियों का मालिक बताते हैं वो इन अवैध रुपयों की कमाई से जमकर मालामाल हो रहे हैं।अवैध ब्याज वसूली के चक्कर में फंसकर कई दुकानदार बर्बाद हो गए और दुकान बंद कर दिए है।

सरकार को न जीएसटी न ही टैक्स कैश का लेनदेन

इस संबंध में कोल्हुई के कई दुकानदारों से बातचीत की तो पता चला कि ये लोग अगर कोई बड़ा दुकानदार है तो 1 लाख रुपए 120 दिनों के लिए देते हैं और 120000 डेली के किश्त 1200 रुपए वसूलते है अगर एक भी दिन दुकानदार ने किश्त में गैप कर दिया तो उसकी 150 रुपए पेनाल्टी के नाम पर वसूल कर लेते हैं। दुकानदारों ने बताया कि सारा काम कैश का है।न ही कोई बिल दिया जाता है और न ही डॉक्यूमेंट ये लोग अपना पासबुक छपवाकर रखते हैं उसी पे पैसा इंट्री कर देते हैं।गारंटी के नाम पर चेक भी लेते हैं।

पीड़ित जावेद निवासी कोल्हुई ने बताया कि कुछ लोगों से 23-12-23 को 30000 रुपए उधार के तौर पर दुकान करने के लिए थे।मैने थोड़ा-थोड़ा करके ऑनलाइन और कैश के माध्यम से 45000 रुपए वापस कर दिए हैं।लेकिन अभी भी वो लोग 43000 रुपए मांग रहे हैं।जावेद ने आरोप लगाया है कि जिनसे उसने पैसे लिए थे वो लोग उसको सामाजिक बेइज्जत कर रहे हैं,घर जाके घर वालों को उल्टा सीधा बोल रहे हैं,और मुझे उठवा लेने की धमकियां दे रहे हैं।

जावेद ने बताए कि थाने पर तहरीर दिए आज दूसरा दिन है,लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य है,आरोपी लगातार हमे परेशान कर रहे है और अन्य लोगों से सुलह समझौते का दबाओ बनवा रहे है।जावेद ने बताए कि आरोपी सहित उसी गांव के और 10 किलो मीटर के रेंज में एक दर्जन से ऊपर व्यक्ति सूदखोरी का काम करते है और डरा धमका कर काम इनका चलता है,जब बात थाने तक जाती है तो मोटा रकम देकर सुलह कर लेते है और इनका सूदखोरी/ब्याज रूपी काम चलता रहता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!