ब्रेकिंग न्यूज़

भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस की सख्ती, दस लाख रुपए के साथ दो युवक गिरफ्तार

महराजगंज:पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अपराध व तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में ठूठीबारी पुलिस ने नेपाल तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दस लाख भारतीय रुपये जब्त किए है।

दिनांक 15 फरवरी 2025 को ठूठीबारी थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अभय नारायण सिंह, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर खुर्द, व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिया के पास एसएसबी रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों की पहचान अजय कुमार बनिया (24) व आकाश चौहान (19) के रूप में हुई, जो नेपाल के जिला नवल परासी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 लाख रुपये नकद एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (UP 56 BA 0535) बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है इसी के तहत यह सफलता मिली है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:-

1. अजय कुमार बनिया पुत्र मन्नु बनिया निवासीग्राम परतापपुर-4 बर्धघाटे थाना बेलाटारी जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल, उम्र करीब 24 वर्ष

2.आकाश चौहान पुत्र रामवासी चौहान निवासी ग्राम परतापपुर-4  हरखपुरा थाना बेलाटारी जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल, उम्र करीब 19 वर्ष तथा एक अदद बजाज पल्सर संख्या UP 56 BA 0535 की बरामदगी कर मो0सा0 तथा बरामदशुदा दस लाख रूपये को सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरण

10,00000/- (दस लाख) भारतीय रुपये, कैश व एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या UP 56 BA 0535 बजाज पल्सर सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम:

1- उ0नि0 अभय नारायण सिंह, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर, थाना ठूठीबारी

2- हे0का0 मनीष गौड़

3-का0 दीपक कुमार

4- का0 सतीश यादव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!