ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाली क्लोजअप व चाइनीज लाइटर बरामद

महराजगंज:नौतनवा थाना की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानों को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया था।उसी के क्रम में दिनांक 9/02/2025 को समय करीब 15:05 मिनट पर चंडीथान से मुखबिर के सूचना पर भारी मात्रा में close up toothpest व लाइटर बरामद की है।बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर कस्टम अधिनियम धारा 111 की कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
घटना स्थान:- चण्डीथान
दिनांक- 09.02.2025
समय- 15.05 बजे
बरामदगी– 16 गत्ता close up toothpest प्रति गत्ता 12 पैकेट प्रति पैकेट 12 पीस कुल 2304 पीस मेड इन नेपाल व 3 गत्ता लाइटर मेड इन चाइना प्रति गत्ता 1000 पीस कुल 3000 पीस लावारिश
कार्यवाही
कस्टम अधिनियम धारा 111