ब्रेकिंग न्यूज़

कुंभ नगरी में लगेगा कर्मचारियों का महाकुंभ

प्रांतीय सम्मेलन में उठेगा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा–रूपेश

गोरखपुर। 9 फरवरी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 23 और 24 फरवरी को प्रयागराज के संगम तट पर किया जाएगा, उक्त के संबंध में आज जनपद शाखा गोरखपुर की एक तैयारी बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर की गई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक के संबंध में नेताद्वय ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष मंत्री सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे, दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस संगम स्नान तथा कुंभ मेले का भ्रमण तथा द्वितीय दिवस 24 फरवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी इसके संबंध में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम लंबित मांगे उठाई जाएंगी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में लगातार कर्मचारी हित में फैसला ले रही है इसलिए हम सब पूरे जोर-जोर से पुरानी पेंशन का मामला उठाएंगे क्योंकि यही समय है सही समय है

विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी भी लोकमंगल की भावना से संगम में स्थान किए हैं इसलिए हम सब उसी संगम तट पर देश के समस्त महान साधु संन्यासियों का आशीर्वाद लेकर माननीय प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे कि वह पुरानी पेंशन बहाल करें परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है की सरकार शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली कोरोना काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर तथा प्रदेश की योगी सरकार सभी निलंबित भक्तों को बहाल कर कर्मचारियों की तमाम लंबित मांगों को पूरा करेगी।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल ,अनूप कुमार, राजेश मिश्रा, श्रीनाथ गुप्ता ,इजहार अली, फुलई पासवान ,ओंकारनाथ राय, रामधनी पासवान, कृष्ण मोहन गुप्ता, यशवीर श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!