ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाबदर अपराधी बदरे आलम को पुलिस ने लिया हिरासत में

महराजगंज: महराजगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी बदरे आलम पुत्र जाहिद, निवासी बड़हरा बरईपार, थाना श्यामदेउरवा को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में की गई।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) जनपद महराजगंज द्वारा वाद संख्या 00400/2021 सरकार बनाम बदरे आलम के तहत आदेश पारित किया गया था कि अभियुक्त को छह माह के लिए जनपद से जिला बदर किया जाए। आदेशानुसार बदरे आलम को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कोतवाली में हर 15 दिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी। आदेश के अनुपालन में दिनांक 09 फरवरी 2024 को अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाना कोतवाली, सिद्धार्थनगर भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए बदरे आलम का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 354, 379, 392, 411, 504, 506 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट, 8/20/22 एनडीपीएस एक्ट, 60 आबकारी एक्ट, एवं गुण्डा एक्ट सहित कई गंभीर अपराध शामिल हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी बड़हरा बरईपार से 9 फरवरी 2024 को सुबह 9:10 बजे की गई। महराजगंज पुलिस प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1 बदरे आलम पुत्र जाहिद निवासी बङहरा बरईपार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज।

अपराधिक इतिहास-

1-मु0आ0सं0 262/2004 धारा 354,504,506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट

2-मु0अ0सं0 1048/07 धारा 379,411 भादवि 26 एफ एक्ट

3-मु0अ0सं0 868/08 धारा 392,411 भादवि

4-मु0अ0सं0 352/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

5-मु0अ0सं0 472/10 धारा % गुण्डा एक्ट

6-मु0अ0सं0 939/11 धारा 323,504,506 भादवि

7-मु0आ0सं0 1196/12 धारा 323,504,506 भादवि

8-मु0अ0सं0 1221/12 धारा 8,20,22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट

9-मु0अ0सं0 452/13 धारा 324,504,323 भादवि

10-मु0अ0सं0 845/14 धारा 379,411 भादवि व 26 एफ एक्ट

11-मु0अ0सं0 1066/14 धारा 60 आबकारी एक्ट

12-मु0अ0सं0 156/17 धारा %गुण्डा एक्ट

13-मु0अ0सं0 373/17 धारा 323,504,506,452 भादवि

14-मु0अ0सं0 404/17 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- उ0नि0 अजय कुमार थाना श्यामदेउरवा,उ0नि0 अक्षय कुमार, उ0नि0 इन्द्रजीत तिवारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!