ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

–खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई
-कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा
-सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान
–नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर
–कोई भी सभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता है सूचना
महाराजगंज। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अपनी कार को बार बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर शाम छह बजे से रात आठ बजे तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें शराब की दुकानों के बाहर खुले में शराब पीने वालों और अपनी गाड़ियों में बैठकर नशेबाजी करने वालों को पकड़ा गया।
अभियान के तहत पुलिस की कई टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और नियमों का उल्लंघन करने वाले नशेबाजों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों को संबंधित थानों में लाकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से महिलाओं और आम नागरिकों को असुविधा होती थी, साथ ही नशे में वाहन चलाने से सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ जाती थी। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए ऑपरेशन कार-ओ-बार की शुरुआत की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस अभियान के तहत न सिर्फ शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि उन स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जहां आए दिन इस तरह की गतिविधियां होती हैं। पुलिस की टीमों ने जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, शराब की दुकानों और हाईवे किनारे पार्क किए गए वाहनों की विशेष जांच की। इस दौरान कई लोगों को सार्वजनिक रूप से शराब पीते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
जनता से अपील: सूचना देने पर होगी त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी करता हुआ पाया जाए या शराब के ठेकों के बाहर आपत्तिजनक गतिविधियां हों, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 9454402465 पर सूचना दें। पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा।
पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारण कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।