Si रितेश गौड़ व कास्टेबल पंकज यादव बना हैवान ? ,युवक ने लगाया थाने पर बुला कर मारने पीटने का – आरोप
जनता का रक्षक है या हैवान निचलौल थाने के दो पुलिसकर्मी पूछता है महाराजगंज ?

महराजगंज:जिले के सिसवा विधानसभा के रहने वाले राज मद्धेशिया ने विधायक के नाम पत्र लिखते हुए लिखा है कि।मुझे दिनांक 4/2/2025 को 2 बजे शाम को मेरे मोबाइल पर फोन आया और मुझे थाने बुलाया गया और कहा गया कि तुम्हारे ऊपर शिकायत है और तुम थाने पर जल्दी आओ मै जैसे तैसे थाने पहुंचा,मुझे बिना कुछ बताए
लॉकअप में बंद कर के मारने लगे,पूछने पर की मुझे क्यों मार रहे तो उसने जवाब देते हुए मुझे डराने धमकाने लगा बोला कि चोरी के अन्य केस में जेल में भेज देंगे,हालांकि जिस लड़की का चोरी हुआ है साइकिल वह मुझे पहचाने से साफ इनकार कर दी है।
उसके बावजूद भी मुझे शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।Si रितेश गौड़ व कास्टेबल पंकज यादव द्वारा मेरे साथ यह कृत किया गया है।
Si रितेश गौड़ व कास्टेबल पंकज यादव बना हैवान
युवक ने आरोप लगाते हुए इन्हीं दो लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसाने व मारने पीटने का आरोप लगाया है।और इन पर विधायक को लिखे पत्र में इनके ऊपर कार्यवाही की मांग भी किया है।
मीडिया में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताए कि निचलौल थाने में छात्र को बुरी तरह पीटने के मामले में सब इंस्पेक्टर रितेश गौड़ को लाइन हाजिर किया गया है।इसकी जांच क्षेत्राधिकारी निचलौल को सौंपी गई है।इस मामले में जिसकी भी भूमिका संदिग्ध पाई गई।उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी